भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस हमेशा गरीबों के लिए लड़ती रही, बीजेपी ने उन्हें बांटा
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे.
भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस हमेशा गरीबों के लिए लड़ती रही, बीजेपी ने उन्हें बांटा
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, हमने 2 दिसंबर को विधानसभा में ‘आरक्षण विधेयक’ पारित किया था, लेकिन भाजपा के दबाव के कारण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं. इससे युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस हमेशा गरीबों के लिए लड़ती रही है जबकि बीजेपी ने हमेशा उन्हें बांटने की कोशिश की है.
तीन-चार में कांग्रेस जारी करेगी कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची
केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया, कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी उन सभी नामों को पहले ही हरी झंडी दे चुकी है जिन्हें केंद्रीय सेलेक्शन कमेटी और स्क्रीनिंग कमेटी ने मंजूरी दी थी. अगले तीन-चार दिनों में, दूसरी सूची को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.