Home छत्तीसगढ़ CgPoliceEncounter ; बीजापुर में पुलिस मुठभेड़ में महिला नक्सली कमांडर ढेर, हथियार...

CgPoliceEncounter ; बीजापुर में पुलिस मुठभेड़ में महिला नक्सली कमांडर ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद!

100
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस को एक महिला नक्सली कमांडर को मार गिराने में सफलता हासिल हुई है. मंगलवार सुबह हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों की टीम ने एक महिला नक्सली का एनकाउंटर किया है, हालांकि इस महिला नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मारी गई महिला नक्सली नक्सल संगठन के PLGA कंपनी की सदस्य थी.

दरअसल बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और तोड़का के बीच नक्सलियों के PLGA कंपनी नंबर -2 के कमांडर वेल्ला और गंगालूर एरिया कमेटी ACM दिनेश और अन्य बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी है.

इस सूचना पर सीआरपीएफ,एसटीएफ और डीआरजी की टीम ने तड़के सुबह ऑपरेशन चलाया और इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. लगभग डेढ़ घंटे तक चली फायरिंग में जवानों ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया और उसके पास से एक 12 बोर का रायफल भी बरामद किया है. वहीं मारी गयी महिला नक्सली के शव को बीजापुर मुख्यालय लाया जा रहा है, हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन मारी गई नक्सली PLGA कंपनी की सदस्य बताई जा रही है, बीजापुर के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि की है.

मारी गयी नक्सली PLGA की थी सदस्य

बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से लगातार नक्सलियों की मौजूदगी बीजापुर इलाके में सुनने को मिल रही है, जिसके बाद से एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया गया है, वहीं गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को देखते हुए सभी थाना, पुलिस कैंप और पुलिस चौकियों को अलर्ट किया गया है. मंगलवार सुबह भी पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर में मौजूद कोरचोली और तोड़का के बीच बड़े नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना है. इस सूचना के बाद सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के 100 से अधिक जवानों ने ऑपरेशन लॉन्च कर नक्सलियों की घेराबंदी की और उसके बाद उन पर फायरिंग की.

हालांकि जंगलों की आड़ लेकर नक्सली भाग निकले,लेकिन सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है, साथ ही उसकी 12 बोर की राइफल भी बरामद की है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में नक्सलियों का सामान और नक्सली साहित्य भी बरामद किया है.

एसपी ने कहा कि फिलहाल जवान वापस मुख्यालय लौट रहे है. वहीं मारी गई महिला नक्सली की पहचान की जा रही हैं. महिला नक्सली के पास मिले 12 बोर की राइफल से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नक्सली ईनामी नक्सली है और PLGA कंपनी की सदस्य हैं. एसपी ने कहा कि जिले के अन्य क्षेत्र में भी लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि नक्सली गृहमंत्री के बस्तर दौरे के दौरान बीजापुर जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम ना दे सके, वही जवानों को भी अलर्ट रहने को निर्देश दिया गया है.