भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की कठिन शर्तों से तंग आ चुका है जिसके बाद अब उसका दर्द छलका है. पाकिस्तान का कहना है कि आईएमएफ ने उसे बंधक बना लिया है और उसके साथ गुलामों जैसा बर्ताव कर रहा है.
पाकिस्तान की ओर से ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान की स्थिति इस वक्त ऐसी है कि वह चाहकर भी आईएमएफ के चंगुल से बाहर नहीं निकल सकता.
ये सारी बातें की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने लाहौर के मॉडल टाउन में सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.