Home छत्तीसगढ़ भारी हंगामे के बीच 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित, सदन...

भारी हंगामे के बीच 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित, सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित

92
0

रायपुर : सदन में लगातार हो रहे हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो गई है। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान भी बीजेपी के विधायक राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।

भारी हंगामे के बीच सदन में 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित हो गया है। अनुपूरक बजट पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सदन की शुरुआत से ही हंगामा कर रही विपक्ष

CG assembly session 2023 : आज सदन की शुरुआत होते ही विपक्ष ने कई मुद्दों को लकेर हंगामा शुरू कर दिया था। इस हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था और हंगामा करने वाले विधायकों को निलंबित कर दिया गया था।

इसके बाद विस उपाध्यक्ष ने BJP विधायकों का निलंबन समाप्त कर दिया और कार्यवाही फिर से शुरू की गई। BJP के सदस्यों ने गर्भगृह में प्रवेश कर नारेबाजी की थी। बीजेपी विधायकों के अलावा जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा भी गर्भ गृह में नारेबाजी कर रहें थे।

‘कर्मचारियों का नियमितीकरण करेंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे’ जानिए सीएम भूपेश बघेल ने सदन में क्या कहा

रायपुर: CG samvida Employee Permanent लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे अनियमित कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा गूंजा।

नियमितीकरण के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि नियमितीकरण संबंध में कार्रवाई हो रही है, लेकिन समय सीमा बताना संभव नहीं।

CG assembly session 2023: अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू, बघेल सरकार के खिलाफ विपक्ष ने लगाए ‘हिंदू विरोधी सरकार’ के नारे

रायपुर । हंगामें के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरु हो गई है। विस उपाध्यक्ष ने BJP विधायकों का निलंबन समाप्त कर दिया है। BJP के सदस्य गर्भगृह में प्रवेश कर नारेबाजी कर रहे है।

बीजेपी विधायकों के अलावा जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा भी गर्भ गृह में नारेबाजी कर रहें है।

CG assembly session 2023: आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस, स्पीकर बोले – सदन का सम्मान करें, नहीं तो.

रायपुर । विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरु हो गई है ।BJP सदस्यों ने फिर से सदन में BJP कार्यकर्ताओं की हत्या मुद्दा उठाया है। बढ़ते नक्सल घटनाओं पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग उठाई है।

इस दौरान किसी मुद्दे पर मंत्री कवासी लखमा ने टोकाटाकी की तो भाजपा सदस्य आवेश में आ गए। जिसके बाद विस उपाध्यक्ष ने दोनों नेताओं को शांत करते हुए कहा कि सदन का सम्मान करें। उपाध्यक्ष ने फिलहाल स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया।

CG Assembly Session: सदन में गूंजा बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या का मुद्दा, शिवरतन शर्मा ने की स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग

murder of BJP leaders in Bastar echoed सदन की कार्यवाही के शून्यकाल के दौरान BJP विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला उठाया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये पूरा मामला धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है। आदिवासियों पर FIR दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है।

CG Assembly Session: हंगामेदार रहेगा बजट सत्र का दूसरा दिन, गूंजेगा अंबेडकर अस्पताल में अव्यस्था का मुद्दा


रायपुर: cg budget 2023-24 date छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज दूसरा दिन है। विधानसभा के दूसरे दिन सदन में पक्ष विपक्ष का हंगामा देखने को मिल सकता है। सदन में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

जहां एक ओर विपक्ष सरकार को अलग अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगी। तो वहीं सरकार ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, आरक्षण सहित इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Second day of Chhattisgarh assembly session: रायपुर। Chhattisgarh assembly session second day आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है। आज सीएम भूपेश बघेल लोक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे।

साथ ही कुछ अन्य प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर विभिन्न मंत्रियों की ओर से रखे जाएंगे।