4 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- नवा रायपुर में भी ट्रैक्टर मार्च निकालना पड़ेगा
रायपुर: Rakesh Tikait in Chhattisgarh किसान नेता राकेश टिकैत 4 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राकेश टिकैत कोरबा, सुकमा, कोंडागांव नवा रायपुर सहित प्रदेश के कई ईलाकों का दौरा करेंगे और किसानों की समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा करेंगे। रायपुर पहुंचते ही राकेश टिकैत ने मीडिया से रूबरू होकर अपने 4 दिवसीय प्रोग्राम की जानकारी दी है। राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छग में भूमि अधिग्रहण को लेकर कई जगह समस्या है, जिसको लेकर हम कोरबा, सुकमा, कोंडागांव नवा रायपुर जाएंगे। छत्तीसगढ़ की सरकार कई मामलों में बेहतर है, लेकिन कुछ समस्याएं भी सरकार उन मुद्दों को भी निपटाए। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल आया था बात नहीं बनी। हम रास्ता निकालना जानते हैं। लगता है नवा रायपुर में भी किसानों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालना पड़ेगा। बता दें केंद्र सरकार की ओर से नया कृषि कानून लाया गया था, जिसे लेकर राकेश टिकैत ने लंबे समय तक प्रदर्शन किया था। अंतत: सरकार को नया कृषि कानून वापस लेना पड़ा था।