Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सोमवार को हुए एक धार्मिक आयोजन में...

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सोमवार को हुए एक धार्मिक आयोजन में भव्य कलश यात्रा निकाली गई

31
0
Copper Kalash with coconut , leaf and floral decoration on a white background. essential in hindu puja.

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सोमवार को हुए एक धार्मिक आयोजन में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

इस आयोजन में एक साथ एक रंग की साड़ी में महिलाएं 25 हजार कलश लेकर निकलीं। इस भव्य नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह धार्मिक आयोजन महासमुंद जिले के बसना में हो रहा है। इसमें सर्व समाज के लोग सहयोग कर रहे हैं। यहां सोमवार से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। इसके एक दिन पहले राधा-कृष्ण की भक्ति में डूबी जनता ने ये यात्रा निकाली।

सिर पर कलश रखकर 25 हजार महिलाएं चलीं।