Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) की टिकट कटने को लेकर सीएम भूपेश बघेल...

कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) की टिकट कटने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान

36
0

CG Assembly Election 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजापा और कांग्रेस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही नेता भी अपनी टिकट के लिए सेटिंग जमाने लगे हैं. कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) को भी टिकट कटने की चिंता हो रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का बड़ा बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने विधायकों की टिकट और उनके चुनाव को लेकर सबकुछ साफ कर दिया है.

बलरामपुर पहुंचे थे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री का ये बयान बलरामपुर दौरे के दारान आया है. सीएम यहां तातापानी महोत्सव के शुभारंभ में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों की टिकट को लेकर बात की.

जीतेगे बघेल के सभी विधायक
पत्रकारों के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस विधायकों की परफार्मेंस के आधार पर टिकट काटने के सवाल को लेकर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया. सीएम ने कहा है की विधायक दल की बैठक में मैं बोल चुका हूं कि सभी विधायकों को जिताने की जिम्मेदारी मेरी है. जिसके लिए लगातार जनता के बीच में जाकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है.

नहीं कटेगी किसी विधायक की टिकट
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मेरी कोशिश है किसी भी विधायक का टिकट नहीं कटे. हमारे सभी साथियों को टिकट मिले और सब जीतकर आएं. हालांकि, उन्होंने अपनी बात में आगे ये जोड़ा की पार्टी तय करती है कि किसको टिकट देना है और किसको नहीं. हम अपनी तरफ से कोशिश कर सकते हैं.

बता दें साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कुछ अन्य राज्यों में वुधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी मुख्य राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के सात ही क्षेत्रीय पार्टियों ने कमर कस ली है. लगातार नेताओं के दौरे हो रहे हैं. वहीं नेता अपनी टिकट के जुगत में अभी से भिड़ गए हैं.