Home छत्तीसगढ़ साल 2023 में पहली बार सोना हुआ सस्ता, चांदी में हल्की तेजी...

साल 2023 में पहली बार सोना हुआ सस्ता, चांदी में हल्की तेजी जानें कितनी हो गई कीमत

49
0

Gold Silver Price Today: आज 3 जनवरी 2023 को सोना सस्ता हो गया है और चांदी की कीमत हल्की तेजी आई है. नए साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब सोने के दाम गिरे हों. हालांकि चांदी की कीमत साल के पहले ही दिन बढ़ चुकी है.

Gold Silver Price: रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं. साल के शुरुआत में बाजार पर निवेशक नजरें टिकाए बैठे हैं. वहीं आम लोग भी सोने की कीमतों में कमी आने की उम्मीद लगाए बैठे थे. ऐसे में उनके आज एक बेहतरीन मौका है. आज सोना सस्ता हो गया है. हालांकि, चांदी में थोड़ी तेजी आई है. नए साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सोने के दामों में गिरावट आई हो.

कल के मुकाबले सोने के दाम में कमी आई है. आज अगर आप सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमत जान लें.

सोना हुआ सस्ता

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले यानी आज 216 रुपये सस्ता बिकेगा. कुछ ऐसे होंगे आज के बाजार भाव

चांदी में दाम बढ़े
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से उछाल आ रहा है. यही सिलसिला आज भी बरकरार रहा. कल के मुकाबले आज चांदी के दाम फिर 200 रुपये बढ़ गए हैं. आज 3 जनवरी 2023 को चांदी के दाम कुछ इस तरह से रहेंगे.
– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.5 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,500 रुपये है

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने
हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.