Home प्रदेश अहमदाबाद एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिला 45 लाख का सोना, एयरपोर्ट कर्मी...

अहमदाबाद एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिला 45 लाख का सोना, एयरपोर्ट कर्मी ने कस्टम को सौंपा

35
0

सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट अहमदाबाद के टॉयलेट से एयरपोर्ट कर्मचारी को 800 ग्राम सोना मिला. इस पर उसने उक्त सोने को कस्टम विभाग को सौैंप दिया. सोने की कीमत 45 लाख रुपये बताई गई है.

अहमदाबाद : सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट अहमदाबाद के टॉयलेट से 45 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है. उक्त सोने को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि एयरपोर्ट का हाउसकीपिंग सुपरवाइजर को 800 ग्राम सोना मिला था, इसकी कीमत 45 लाख रुपये थी. सुपरवाइजर ने उस सोना कस्टम को सौंप दिया. उसके कार्य को देखते हुए सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट मैनेजमेंट कंपनी ने उसे सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया.

गुरुवार को एयरपोर्ट पर हाउसकीपिंग सुपरवाइजर हरविंदर नरूका अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल दो पर कर्मचारियों द्वारा शौचालयों की गई सफाई की जांच कर रहे थे. इसीबीच शौचालय का फ्लश टैंक खुला देख उन्होंने वहां चेक किया. इस दौरान उसमें से दो प्लास्टिक बैग निकाले गए जिसमें सोने की दो कंगन थे. दोनों कंगनों का वजन 400-400 ग्राम था. इस पर नरूका ने कहा कि मेरे शौचालय की जांच से पहले अबूधाबी की फ्लाइट आ गई थी. संदेह है कि कोई यात्री सोना रखकर चला गया हो. हालांकि इस सोने को कौन लाया और शौचालय में किसने डाला, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.