Home प्रदेश बूथ लेवल पर संगठन 20 हजार कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर...

बूथ लेवल पर संगठन 20 हजार कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है AAP की तैयारी

25
0

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को गुजरात चुनाव में पांच सीटों पर जीत के बाद राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया था. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी का पूरा ध्यान अब देश के अन्य राज्यों में संगठन के विस्तार पर है.

आम आदमी पार्टी ने अब छत्तीसगढ़ की सियासत में भी एंट्री ले ली है.

इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने छत्तीसगढ़ में संगठन के स्तर पर चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी का दावा है कि बूथ स्तर पर संगठन खड़ा करने पर फोकस किया जा रहा है. गांव-गांव में बूथ स्तर पर पार्टी ने 20 हजार कार्यकर्ता तैयार कर लेने का दावा किया है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी दिल्ली के विधायक संजीव झा दो दिन के दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. संजीव झा ने पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कीं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर हमला भी बोला.

संजीव झा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं के साथ ही आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है. संजीव झा ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़, कांग्रेस की सरकार में विकास का मॉडल नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का मॉडल बन गया है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश बघेल को सत्ता में बैठाया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार के समय जनता से कई लोक लुभावन वादे किए लेकिन अब उनके काम सिर्फ फ्लैक्स और होर्डिंग्स तक सिमट कर रह गए हैं. संजीव झा ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली जैसी सुविधा दी जाएगी.

आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार आम लोगों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी की सुविधा दे रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं, दवा जैसी सुविधा भी दिल्ली में मुफ्त में है. संजीव झा ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम पिछले चार महीने में ही दो बार बढ़ चुके हैं.

उन्होंने कहा कि जनता महंगाई की मार से परेशान है. संजीव झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और उनसे ईमानदार सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगेगी. उन्होंने ये भी दावा किया कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी हजारों गांवों तक पहुंच चुकी है.

क्या है आम आदमी पार्टी की रणनीति

छत्तीसगढ़ की सियासत में दो बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच की पारंपरिक लड़ाई को आम आदमी पार्टी त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में है. जहां कांग्रेस और बीजेपी जैसे दल साम-दाम-दंड-भेद अपनाकर एक-दूसरे को चुनावी रणभूमि में पटखनी देने की रणनीति बनाने में जुटी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी आरक्षण के मसले पर इन दोनों दलों से नाराज नजर आ रहे आदिवासी मतदाताओं को साधने के लिए गांव-गांव जाकर जमीनी तैयारियों में जुटी है.