Home छत्तीसगढ़ CG Congress Maha Rally : आरक्षण बिल साइन पर तकरार, कांग्रेस 3 जनवरी...

CG Congress Maha Rally : आरक्षण बिल साइन पर तकरार, कांग्रेस 3 जनवरी को महारैली के लिए तैयार  

25
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ने 3 जनवरी को महारैली करने का निर्णय लिया है। 2 दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन विधेयक पारित होने के बाद अब तक राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दस्तखत नहीं किया है। महारैली के जरिए कांग्रेस और राजभवन के आमने सामने आने के आसार हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के एक धड़े ने 27 दिसंबर को राजभवन घेराव का ऐलान किया है। बता दें कि पिछले दिनों राज्यपाल ने सरकार से 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा था। जिसका जवाब राज्य सरकार ने राजभवन को 10 बिंदुओं पर जवाब भेज दिया है। लेकिन अभी विधेयक को मंजूरी मिलेगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है, क्योंकि राज्यपाल सरकार के जवाब संतुष्ट होती हैं या नहीं इस पर निर्भर करता है। आरक्षण मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जवाब भेज दिया गया है। अब राज्यपाल अनुसुइया उइके को संशोधन विधेयक पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर कर देना चाहिए। वहीं मामले में राज्यपाल ने बिलासपुर में कहा कि वह पहले जवाब परीक्षण करेंगी। इसके बाद विधेयक पर विचार करेंगी। आरक्षण मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जवाब भेज दिया गया है। अब राज्यपाल अनुसुइया उइके को संशोधन विधेयक पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर कर देना चाहिए। वहीं मामले में राज्यपाल ने बिलासपुर में कहा कि वह पहले जवाब परीक्षण करेंगी। इसके बाद विधेयक पर विचार करेंगी। बता दें कि आज आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत हुआ, उन्होंने झीरम शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं बैठक प्रारंभ होने के पूर्व, महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।