Home प्रदेश भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी को बचाने आए 60 पुलिसकर्मियों पर हमला,...

भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी को बचाने आए 60 पुलिसकर्मियों पर हमला, एक की हालत गंभीर

73
0

अलवर में ड्यूटी पर तैनात बीकानेर जिले के पुलिसकर्मियों पर राहुल गांधी की ‘भारत यात्रा में शामिल होने’ के लिए गए बदमाशों ने हमला किया. ये पुलिसकर्मी अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहरे हुए थे. हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसमें हेड कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जयपुर रेफर किया गया है। तीन अन्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बदमाशों की आशंका के चलते देर रात उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी पुलिसकर्मियों को सामुदायिक भवन से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। इस संबंध में अलवर के एनईबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की है। लेकिन राहुल गांधी के दौरे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलवर जिले में होने के कारण पुलिस ने पूरे मामले को दबा कर रखा. लेकिन मंगलवार को मामला खुल गया। उसके बाद भी अलवर पुलिस उसका दमन कर रही थी। बीकानेर के 60 पुलिसकर्मी, जो राहुल गांधी की यात्रा के लिए ड्यूटी पर थे, अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के सामुदायिक हॉल में रुके थे। इनमें से एक पुलिसकर्मी रात करीब 9 बजे खाना खाने गया था।

रात में 40-50 लोगों ने अचानक हमला कर दिया

उसी दौरान सामुदायिक भवन के पास एक युवक ई-रिक्शा चालक से बहस करता नजर आया। पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी करते हुए बचाने की कोशिश की। युवकों ने रिक्शा चालक को छोड़कर पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। बाद में दोनों के बीच मारपीट भी हुई। इसके बाद बदमाश अपने साथ करीब 40-50 लोगों को ले आया। उनके हाथों में लाठी समेत अन्य हथियार थे। वहां उसका पुलिसकर्मी यूनुस से तीखी नोकझोंक हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बदमाशों ने कम्युनिटी हॉल में जमकर तोड़फोड़ की। वहां शीशे टूट गए। इस दौरान हमलावरों ने अपने दोस्त को बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। सूचना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे। एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी हमलावरों में शामिल था। उसका नाम मोविन उर्फ ​​लंगड़ा निवासी बेलाका बताया जा रहा है। हमले के बाद अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीकानेर से आई पुलिस टीम पर सोमवार देर रात अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में सोते समय हमला किया गया. इसको लेकर एनईबी थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जयपुर रेफर किया गया एक पुलिसकर्मी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है