Home विदेश Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले मेलिटोपोल पर किया मिसाइल...

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले मेलिटोपोल पर किया मिसाइल हमला, दो लोगों की मौत, 10 घायल

22
0

Ukraine Attack On Russia Occupied Melitopol: मेलिटोपोल के मेयर ने कई विस्फोटों की सूचना दी है, जिनमें रूसी सेना के कब्जे वाला एक चर्च भी शामिल है.

Russia-Ukraine War Update: दक्षिणी यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले शहर मेलिटोपोल (Melitopol) में हमले की खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन की तरफ से किया गया है. रूसी मीडिया का कहना है कि 20 मिसाइलों ने मेलिटोपोल को निशाना बनाया. वहीं, मॉस्को में अधिकारियों ने कहा कि चार मिसाइलों ने शहर को निशाना बनाया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं.

मेलिटोपोल के मेयर ने भी कई विस्फोटों की सूचना दी है, जिनमें रूसी सेना के कब्जे वाला एक चर्च भी शामिल है. हालांकि, यूक्रेनी अधिकारियों ने क्रीमिया या डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में विस्फोटों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं, जैपोरिजिया के रूस के कार्यवाहक गवर्नर येवगेनी बालिट्स्की ने कहा कि मेलिटोपोल पर मिसाइल हमले ने एक एंटरटेनमेंट सेंटर को पूरी तरह से तबाह कर किया है.

रूसी सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

हमलों को यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर के पूर्व प्रशासक इवान फेडोरोव ने स्वीकार किया, जिन्होंने कहा कि उन्होंने रूसी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. फेडेरोव ने पिछले महीने कहा था कि रूस ने मेलिटोपोल को एक विशाल सैन्य अड्डे में बदल दिया है. यहां रूसी सेना स्थानीय घरों, स्कूलों और किंडरगार्टन में बस रही है.

दोनों ही देशों के बीच मिसाइल हमले जारी हैं. इससे पहले रूस ने पूर्वी यूक्रेन के शहर बखमुत (Bakhmut) को तबाह कर दिया है. यह युद्ध करीब साढ़े नौ महीने से चल रहा है. वहीं, इन सबके बीच में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा था कि उनकी मिलिट्री ने शनिवार (10 दिसंबर) को देश के कई हिस्सों में मिसाइल, रॉकेट और हवाई हमलों की जानकारी दी है. रूस अपनी सेना के बल पर महीनों की लड़ाई को जीत में बदलने करने की कोशिश कर रहा है.