Home राजनीति वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने जोर देकर कहा-रुपया हर दूसरी मुद्रा के मुकाबले...

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने जोर देकर कहा-रुपया हर दूसरी मुद्रा के मुकाबले मजबूत

15
0

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है। सीतारमण ने कहा कि भारत के विकास पर सभी को गर्व होना चाहिए, लेकिन दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं।

वित्त मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। सीतारमण ने कहा कि भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है। रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई को यह सुनिश्चित करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करना जरूरी है कि डॉलर-रुपये में उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा न हो।

लोकसभा में सीतारमण ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था से जलते हैं। भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन विपक्ष को इससे दिक्कत है। भारत के विकास पर सभी को गर्व होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इसे मजाक के रूप में लेते हैं।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के राज में भारत की अर्थव्यवस्था आईसीयू में थी, पूरी दुनिया में भारत को फ्रेजाइल फाइव में रखा गया था, जबकि हमारा विदेशी मुद्रा भंडार एकदम नीचे था। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है।