भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price Today) में आज यानी 23 सितंबर 2021 को फिर गिरावट दर्ज की गई है. इससे सोना 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गया है. वहीं, चांदी के दाम (Silver Price Today) में आज बढ़त देखने को मिली है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 59,583 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ.
गोल्ड की नई कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने के भाव में 294 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 45 हजार रुपये के नीचे पहुंचकर 45,401 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे फिर सोने में निवेश का मौका बना है क्योंकि सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 10,799 रुपये सस्ता मिल रहा है. दरअसल, अगस्त 2020 में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और ये 1,768 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी के नए दाम
गोल्ड के उलट आज चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी के दाम 26 रुपये की बढ़त के साथ 59,609 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 22.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
गोल्ड में क्यों आई कमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि आज सुबह फॉरेक्स मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे भारतीय बाजारों में सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस में कमेडिटी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, फेड रिजर्व ने कहा कि सरकार नवंबर 2021 तक हर महीने की जाने वाली बॉन्ड की खरीदारी घटा सकती है. साथ ही कहा कि ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा तेजी के साथ बढ़ोतरी हो सकती है.