Home समाचार इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सेविंग अकाउंट पर हर महीने...

इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सेविंग अकाउंट पर हर महीने मिलेगा ब्याज

42
0

हाल ही में IDFC First Bank ने हाल ही में ने सेविंग अकाउंट में हर महीने इंटररेस्ट रेट क्रेडिट किए जाने का बड़ा फैसला लिया है। बैंक का नियम 1 जुलाई से लागू हो गया है। इस फैसले के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा। रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार बैंक हर एक क्वार्टर में ब्याज का भुगतान करते हैं, लेकिन बैंक अगर चाहे तो हर महीने भी ब्याज खाते में भेज सकते हैं। एफडी के अलावा कई अन्य स्कीम में बैंक पहले से ही महीने दर महीने ब्याज का भुगतान करते आ रहे हैं। लेकिन सेविंग अकाउंट को लेकर अभी तक इस तरह का कोई फैसला नहीं हुआ था।

इस फैसले पर क्या कहा बैंक ने

IDFC फर्स्ट बैंक के रिटेल लाइबिलिटी हेड अमित कुमार कुमार कहते हैं, ‘बैंक हमेशा नए समाधान लाता रहता है जिससे ग्राहकों को फायदा हो। हर महीने ब्याज क्रेडिट होने का मतलब है कि अब सेविंग अकाउंट होल्डर हर महीने ब्याज पर ब्याज का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही ग्राहकों को जब जरूरत होगी तब पैसा भी निकाल पाएंगे।’

MyMoneyMantra.com के फाउंडर राज खोसला कहते हैं, ‘अगर हम सेविंग अकाउंट के ब्याज दर को देखें तो यह औसतन 3% है। ऐसे में IDFC फर्स्ट बैंक 0.0074% अतिरिक्त ब्याज देगा। यह फायदा बहुत ज्यादा भले ना हो, लेकिन इसका लाभ मिलेगा।’