Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रोजगार के लिए एससी-एसटी और ओबीसी को दिया जाएगा प्रशिक्षण

रोजगार के लिए एससी-एसटी और ओबीसी को दिया जाएगा प्रशिक्षण

70
0

रोजगार सृजन करने के लिए जिले के एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के नवयुवकों एवं नवयुवतियों के लिये सामुहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में ऐसे नवयुवक और नवयुवतियों को सम्बधिंत ट्रेड में कुशलता बढ़ाने के साथ ही स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेंगा। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि केन्द्र के द्वारा सामूहिक प्रशिक्षण में प्रथम सत्र एम्ब्राडरी एवं द्वितीय सत्र के लिए कम्प्यूटर कोर्स तथा पिछडा वर्ग के लिये कम्प्यूटर कोर्स में एक सत्र में चार-चार माह के प्रशिक्षण दिये जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए अभ्यार्थी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग से संबंधित हों। आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष हो। अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट पर होगा। अथ्यर्थी अपने सभी संबंधित मूल प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित समय एवं स्थान उप उपस्थित होंवे। साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।