Home राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा- वैक्सीन की कमी के बीच...

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा- वैक्सीन की कमी के बीच दूसरे डोज वालों को दें प्राथमिकता

46
0

देश में कोरोना संकट के बीच जोर शोर से वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है. हालांकि, इस वक्त वैक्सीनेशन अभियान में सबसे बड़ी मुश्किल पर्याप्त कोरोना वैक्सीन डोज की उपलब्धता का ना होना है. इस बीच, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों को राज्य सरकार प्राथमिकता दे.

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा- वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों को राज्य सरकारें प्राथमिकता के आधार पर यह काम सुनिश्चित करे. दूसरे डोज लगाने वाले बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं, उसे सबसे पहले देखने की आवश्यकता है.

राजेश भूषण ने कहा- इस बारे में राज्य सरकारें केन्द्र से मिलने वाली मुफ्त कम से कम 70 फीसदी वैक्सीन को रिजर्व दूसरे डोज के लिए रख सकती है, जबकि बाकी 30 फीसदी वैक्सीन की पहली डोज दी जा सकती है.

अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3876 मरीजों की मौत हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 2 लाख 49 हजार 992 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 56 हजार 082 मरीजों ने कोरोना को हराया है. अब तक देश में कुल 1 करोड़ 90 लाख 27 हजार 304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.