Home समाचार दुकानदार ने निकाली जबरदस्त स्कीम, यह चीज लेने पर फ्री दे रहा...

दुकानदार ने निकाली जबरदस्त स्कीम, यह चीज लेने पर फ्री दे रहा 1 किलो प्याज…

69
0

प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच एक दुकानदार ने जबरदस्त स्कीम निकाली है जिसके तहत एक किलो प्याज फ्री में दे रहा है। अभी राज्य की राशन दुकानों के जरिए प्याज की बिक्री करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आसमान छूती प्याज की कीमतों को रोकने के लिए सरकार यह कदम उठाएगी। तिरुवारूर में शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए खाद्य मंत्री आर. कामराज ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग पहले से ही छोटे एवं बेल्लारी प्याज कम कीमत (40 रुपए प्रति किलो) पर राज्य भर के फार्म फ्रेश आउटलेट पर बेच रही है।

केंद्र सरकार ने तुर्की एवं मिस्र से प्याज को आयात करने के लिएकदम उठाए हैं। संभव है कि प्याज की यह खेप 12 या 13 दिसम्बर को तमिलनाडु पहुंच जाएगी। ऐसे में प्याज कम कीमत पर 6 000 राशन दुकानों पर बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के मंत्री ने भी इस प्रक्रिया को त्वरित पूरा करने का आश्वासन दिया है। मंत्री ने कहा कि देश भर के विभिन्न स्थानों पर अक्टूबर में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ। हालांकि उन्होंने आशा जताई कि प्याज की आवक बढ़ते ही स्वत: ही कीमत कम हो जाएगी।

इसी बीच चेन्नई में शनिवार को प्याज की कीमत 180 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है जबकि छोटा प्याज 200 रुपए तक बेचा जा रहा है। प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक मोबाइल विक्रेता दिलचस्प ऑफर लेकर सामने आया है। तंजावुर जिले के पाट्टुकोट्टै में एसटीआर मोबाइल्स सेल्स एवं सर्विस सेंटर ने घोषणा की है कि जो भी उनकी दुकान से एक स्मार्टफोन खरीदेगा उसे एक किलो प्याज निशुल्क दिया जाएगा। इस ऑफर के बाद दुकान पर मोबाइल की बिक्री बढ गई है।