महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को अभी महज़ दो दिन ही हुए हैं लेकिन अभी से पद को लेकर ज़ोर-आज़माइश शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में हिस्सेदारी को लेकर उठा-पटक जारी है. एनसीपी जहां विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रही है वहीं कांग्रेस ने उप-मुख्यमंत्री पद की मांग रखी है.
कांग्रेस गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद चाहती है. मौजूदा सरकार में उप मुख्यमंत्री पद बेहद महवपूर्ण है. अख़बार ने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के हवाले से लिखा है कि सरकारी विज्ञापनों में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की फ़ोटे प्रकाशित होती है. अगर कांग्रेस का उप मुख्यमंत्री नहीं होगा तो लोगों के बीच यह संदेश जाएगा कि यह सिर्फ़ शिवसेना और एनसीपी की सरकार है.