Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 3 करोड़ 32 हजार की लागत से बनी सड़क...

छत्तीसगढ़ : 3 करोड़ 32 हजार की लागत से बनी सड़क को 3 माह में ही पड़ी मरम्मत की जरूरत

191
0

जिला धमतरी के मगरलोड ब्लाक में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत सिंगपुर, मोहेरा, सरईरुख, बेन्दराचुआ, पहुंच मार्ग का निर्माण किया गया है……
जहाँ विकास के नाम पर सरकारी पैसे का जमकर बंदरबाट किया गया है…..
निर्माण कार्य की लागत 3 करोड़ 32 हजार है ,
निर्माण कार्य को हुए लगभग 3 से 4 माह हुआ है…..3 से 4 माह में निर्माण कार्य को मरम्मत की जरूरत पड़ रही हैं…जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण कार्य को कितनी गुणवत्ताहीन किया गया है….जहाँ मरम्मत के नाम पर अब ईट, मुरम ,मिट्टी का चूरा डाल कर डामर का लेप लगाकर थुकपालिस किया
हाल ही में निर्मित सड़क की दुर्दशा और, विभाग की लापरवाही साफ झलकती है,

वही इस मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य नीशू चंद्रकर ने बड़ा बयान दिया है कि रोड तीन माह में कैसे उखड़ गई, उन्होंने आगे कहा कि उस रोड पर जाने से भ्रष्टाचार की बू आती है
..
.. रोड के निर्माण में घटिया किस्म की मटेरियल का उपयोग होने की बात कही है..

इस संबंध में कलेक्टर ने कहा है कि जितने भी निर्माणधीन सड़के है उनमें स्वयं सड़क का निरीक्षण करने और संबंधित अधिकारियों, विभाग और सेक्टर अधिकारियों से निरीक्षण कराने की बात कही है