Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें WhatsApp पर अश्लील फोटो भेजकर इंजीनियरिंग छात्रा को करता था ब्लैकमेल, ऐस...

WhatsApp पर अश्लील फोटो भेजकर इंजीनियरिंग छात्रा को करता था ब्लैकमेल, ऐस हुआ गिरफ्तार…

64
0

इंजीनियरिंग की छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को दिल्ली के अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी छात्रा से 2 लाख रुपए मांग रहा था। पीड़िता की मां ने आरोपित के खिलाफ पिपराइच थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली है और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ती है। बताया जा रहा है कि मुंबई का रहने वाला युवक पुष्पेंद्र शर्मा उर्फ करन 2016 में पिपराइच इलाके में शादी में शामिल होने आया था। इस दौरान उसकी छात्रा से मुलाकात हुई और दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। आरोप है कि कुछ दिन बाद व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर परेशान करने लगा। जिसके बाद छात्रा ने फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया। आरोप है कि पुष्पेंद्र कई बार छात्रा से मिलने कॉलेज पहुंचा।

मुलाकात न होने पर प्राचार्य और शिक्षकों के मोबाइल पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर भेजना शुरू कर दिया। इसी बीच छात्रा के नाम से फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाकर तस्वीर पोस्ट करने लगा। घरवालों ने फोन कर फोटो डिलिट करने के लिए कहा तो आरोपित दो लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। इस मामले में 25 मार्च 2018 को छात्रा की मां ने पुष्पेंद्र के खिलाफ पिपराइच थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही साइबर सेल ने दिल्ली के अशोक नगर इलाके में स्थानीय पुलिस की मदद से पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह प्राइवेट बैंक में काम करता है।