Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जेल से बाहर निकलते ही दो कॉलोनियों में आग लगाकर लिया लोगों...

जेल से बाहर निकलते ही दो कॉलोनियों में आग लगाकर लिया लोगों से बदला

64
0

आपने कई फिल्मों में देखा होगा जब कोई जेल से बाहर आता है तो फिर से अपनी दादागिरी दिखाना शुरू कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ देश की राजधानी दिल्ली में, जहां एक शख्स ने जेल से निकलते ही जेजे कॉलोनी इलाके में करीब दर्जनभर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने तुरंत इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के अनुसार उन्होंने ऐसा केवल बदला लेने के लिए किया है।

इस मामले में मुख्य आरोपी आकाश उर्फ ऐंडी जो हाल ही में जेल से छूटा है, उसने अपना अपराध मान भी लिया है। साथ में मोनू उर्फ कुलदीप को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आकाश को छेड़छाड़ के आरोप में पहले पकड़ा गया था। उसे तिहाड़ जेल भेजा गया था। बीस दिन बाद जेल से बाहर आने पर उसने अग्नि कांड को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी को रोहिणी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपों में जेल भेजे जाने के बाद पुलिस और कॉलोनी के लोगों से बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया।

पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार इन दोनों ने तीन बार में इतने सारे वाहनों में आग लगाई। ये घटनाएं 23 और 24 सितंबर की हैं। दोनों ने मिलकर दर्जनभर गाड़ियों और दो पहिया वाहनों में आग लगाई। इनके खिलाफ कुल तीन मामले दर्ज हुए थे। पुलिस ने दोनों के पास से कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। उनके पास एक चाकू भी था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान आकाश ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने 23 सितंबर को जेजे कॉलोनी में गाड़ियां फूंकी और फिर 24 सितंबर की रात को कराला की भगत सिंह कॉलोनी में आग लगाई।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ऐंडी पांचवी पास है और मजदूरी करता है। ऐंडी उर्फ आकाश के खिलाफ कंझावाला में छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। ऐंडी ने खुद बताया कि उसे शराब पीने की बुरी आदत है। वहीं पकड़ा गया दूसरा आरोपी कुलदीप उर्फ मोनू भी मजदूरी करता है और उसके खिलाफ भी मामला दर्ज है।