Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मरीज को MRI मशीन में डालकर भूल गए डॉक्टर, बेल्ट तोड़कर बाहर...

मरीज को MRI मशीन में डालकर भूल गए डॉक्टर, बेल्ट तोड़कर बाहर आया पेशेंट

129
0

 यहां के जनरल अस्पताल में लापरवाही से भरा हैरानीजनक मामला सामने आया है. मामला ये है कि सेक्टर 6 स्थित अस्पताल में एमआरआई एंड सिटी स्कैन सेंटर है. इस सेंटर में रविवार को 59 वर्षीय राम मेहर अपनी एमआरआई करवाने आए थे. राम मेहर ने बताया कि डॉक्टरों ने उसे एमआरआई मशीन में तो डाल दिया लेकिन बाहर निकालना भूल गए. बड़ी मुश्किल से बेल्ट तोड़कर वह बाहर आए. राम मेहर ने बताया कि अगर वह थोड़ी देर और मशीन में रहते तो उनकी जान जा सकती थी. 

सिटी स्कैन सेंटर के इंचार्ज ने बताया कि टेक्नीशियन ने बुजुर्ग को हिलने-डुलने से मना किया था. इसके साथ ही टेक्नीशियन दूसरे सिस्टम में नोट्स चढ़ा रहा था, जब 1 मिनट रह गया था तो टेक्नीशियन ने देखा मरीज खुद ही आधा बाहर आ गया. इसके बाद टेक्नीशियन ने ही मरीज को बाहर निकाला. इंचार्ज के मुताबिक स्कैनिंग 20 मिनट की थी लेकिन 15 मिनट के बाद ही मरीज को खुद ही घबराहट महसूस होने लगी थी. पीडि़त ने सरकारी कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही की शिकायत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, डीजी हेल्थ डॉ. सूरजभान कंबोज, सेक्टर-5 पुलिस थाने में दी है, जिसमें उसने यह भी लिखा कि यदि मैं 30 सेकंड और बाहर नहीं आता तो मेरी मौत निश्चित थी.