Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बनेगा राशन कार्ड, मंत्री...

छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बनेगा राशन कार्ड, मंत्री सिंहदेव देने जाएंगे घर

34
0

शंकरगढ़ के कमारी में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीपीएल परिवारों को नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार वादे के अनुरूप अब सिर्फ बीपीएल परिवार को ही नहीं, बल्कि सामान्य परिवारों को भी रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराएगी।

इस महत्वकांक्षी योजना के तहत एपीएल परिवारों का भी राशन कार्ड बनेगा। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार की यूनिवर्सल पीडीएस सिस्टम के तहत हर आम व खास का राशन कार्ड बनेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कार्ड लेकर वे खुद देने जाएंगे। कार्यक्रम में बलरामपुर कलेक्टर संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ एस हरीश, विधायक डॉ. प्रीतम राम, चिंतामणी महाराज, पूर्व विधायक महेश्वर पैकरा सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।