Home जानिए जाने कैसे आपके द्वारा सिगरेट पीकर फेंक देने पर कुपोषित होते हैं...

जाने कैसे आपके द्वारा सिगरेट पीकर फेंक देने पर कुपोषित होते हैं पौधे

88
0

ज़्यादातर लोगों का मानना है कि सिगरेट बट यानी सिगरेट में कश लगाने के छोर पर जो फिल्टर लगा होता है, वो कचरा नहीं होता और मिट्टी में आसानी से अपने आप रिसाइकिल हो जाता है. इस विश्वास के चलते ज़्यादातर लोग ये समझ ही नहीं पाते कि उनकी फेंकी हुई सिगरेट और उसके बट से पौधों को कितना नुकसान होता है. एक ताज़ा रिसर्च में पता चला है कि ऐसा करना इसलिए ठीक नहीं है क्योंकि इससे पौधों के विकास पर बुरा असर पड़ता है और पर्यावरण को अच्छा खासा नुकसान होता है.

यूके स्थित एंगिला रस्किन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में पाया कि धरती पर सबसे सामान्य रूप से पाए जाने कचरे सिगरेट बट कैसे पौधों की ग्रोथ पर बुरा असर डाल रहे हैं. ईकोटॉक्सिकोलॉजी एंड एनवायरनमेंटल सेफ्टी नाम के विज्ञान पत्र में प्रकाशित हुई ये पहली स्टडी है, जिसने सिगरेट बट से पौधों को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाया है और आंकड़ों के आधार पर ये साबित किया है. आप भी समझें कि कैसे और किस हद तक सिगरेट बट पौधों के लिए नुकसानदायी हैं.

जड़ों की मोटाई घटती है और तनों की लंबाई

सिगरेट बट जब मिट्टी में फेंक दिए जाते हैं, तो इससे मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने वाले जीवाणुओं और कीटाणुओं के ज़रिए होने वाली प्रक्रियाएं घट जाती हैं. इसका असर ये होता है कि पौधों के तने की लंबाई 27-28 फीसदी तक घट जाती है. साथ ही, पौधों की जड़ों का वज़न 57 फीसदी तक कम रह जाता है और घास के लिहाज़ से, अंकुरण का विकास 10 फीसदी तक अवरुद्ध होता है.

smoking threats, how smoking harmful, cigarette smoking effects, environmental pollution, plastic waste problems, स्मोकिंग के नुकसान, स्मोकिंग के खतरे, सिगरेट स्मोकिंग असर, पर्यावरणीय प्रदूषण, प्लास्टिक कचरा
दुनिया में हर साल करीब 4.5 ट्रिलियन सिगरेट बट कचरे के तौर पर फेंक दिए जाते हैं.

धरती पर कितना है ऐसा कचरा?
एक अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया में हर साल करीब 4.5 ट्रिलियन सिगरेट बट कचरे के तौर पर फेंक दिए जाते हैं. हमारे ग्रह पर फैल रहे प्लास्टिक प्रदूषण का ये सबसे ज़्यादा फैलता हुआ कचरा है. शोध करने वाले डॉ डेनियल ग्रीन का कहना है कि चारे के लिए खास तौर से इस्तेमाल होने वाली दो प्रजातियों व्हाइट क्लोवर और रेग्रास पर शोध किए गए जिनमें पाया गया कि सिगरेट बट से इनकी ग्रोथ पर खासा असर पड़ रहा है. ये प्रजातियां बायोडायवर्सिटी यानी जैव विविधता, परागण और नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए महत्वपूर्ण हैं.

सिगरेट बट क्यों हैं खतरनाक?
ज़्यादातर सिगरेट बट में सेल्यूलोज़ ऐसिटेट फाइबर से बने फिल्टर लगे होते हैं और ये अवयव बायोप्लास्टिक का एक स्वरूप हैं. पर्यावरण में अपने आप रिसाइकिल होने में इन्हें काफी समय लगता है. बाकी प्लास्टिक की तरह दशकों या सदियों का समय नहीं, लेकिन सालों का तो लगता ही है. इसलिए, इन्हें खतरनाक कचरा माना जा सकता है, खास तौर से पौधों के लिए तो बेशक. सिगरेट पीकर फेंकी गई हो, या ​बगैर पिए, ये बट मिट्टी के लिए समान रूप से नुकसानदायक होते हैं. शोधकर्ताओं ने जिन बगीचों में शोध के लिहाज़ से नज़र रखी, वहां कई जगह एक वर्गमीटर के दायरे में 100 से ज़्यादा फेंके हुए सिगरेट बट पाए गए, जो वाकई चिंताजनक है कि लोग इसे कचरा नहीं समझ रहे हैं. अभी इस बारे में शोधों का सिलसिला जारी है.