Home समाचार PM मोदी के नए प्राइवेट सेक्रेटरी बनें विवेक कुमार , जानें उनके...

PM मोदी के नए प्राइवेट सेक्रेटरी बनें विवेक कुमार , जानें उनके बारे में सब कुछ

98
0

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को इस मामले में आदेश जारी किया गया हैं। विवेक कुमार अभी भी प्रधानमंत्री कार्यालय में ही बतौर कार्यरत हैं। विवेक कुमार 2004 बैच के आईएफएस ऑफिसर हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निदेशक थे। साल 2014 में बतौर डिप्टी सेक्रेटरी उनकी नियुक्ति पीएमओ में हुई थी।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विवेक कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। विवेक कुमार का बतौर पीएम मोदी निजी सचिव के तौर पर नाम सामने आने के बाद लोगों की दिलचस्पी उनके बारे में जानने की बढ़ गई है। आईए हम आपको बताते हैं कि कौन है विवेक कुमार? आईएफएस बनने से पहले विवेक कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से साल 1998- 2002 में केमिकल इंजीनियनिंग की पढ़ाई की थी।

रूस और ऑस्ट्रेलिया में दे चुके हैं अपनी सेवाएं

इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज का एग्जाम पास किया और भारत सरकार की विदेश सेवा में आ गए। महज 38 साल की उम्र में एक अफसर विवेक रूस और ऑस्ट्रेलिया में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विवेक कुमार के लिंक्डइन और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका जन्म सितंबर 1981 में हुआ था। बीटेक के बाद विवेक बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के तौर पर एक टेलीकॉम सॉफ्टवेयर स्टार्टअप में काम कर चुके हैं।

उनकी छवि एक बेहतरीन अफसर की मानी जाती है

पीएम मोदी के निजी सचिव बनने से पहले विवेक कुमार बीते करीब पांच साल दिसंबर 2014 से वो पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) में डायरेक्टर के पद पर थे। उन्होंने विदेश मंत्रालय में डिप्टी चीफ ऑफ प्रोटोकॉल के तौर पर जुलाई 2013 से दिसंबर 2016 तक काम किया है। मोदी सरकार में उनकी छवि एक बेहतरीन अफसर की मानी जाती है।