Home समाचार प्रेस रिव्यू: आने वाले बीस साल में बूढ़ी हो जाएगी दिल्ली

प्रेस रिव्यू: आने वाले बीस साल में बूढ़ी हो जाएगी दिल्ली

63
0

आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार, साल 2041 में राजधानी का हर पांचवां शख़्स 60 के पार होगा.

यह ख़बर दैनिक हिंदुस्तान ने प्रकाशित की है. अख़बार के मुताबिक़, दो दशक बाद दिल्ली का हर पांचवां शख़्स बुजुर्ग होगा. आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार, साल 2041 तक बच्चों और किशोरों की संख्या बुजुर्गों के मुक़ाबले बहुत कम हो जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीस साल बाद 21 फ़ीसदी से ज़्यादा लोग साठ से अधिक उम्र के होंगे.

हालांकि बीस साल बाद देश में सबसे अधिक बुजुर्ग तमिलनाडु में होंगे.

इसी अख़बार की एक अन्य ख़बर है कि अगर लेन-देन में आधार का ग़लत विवरण देने पर दस हज़ार रुपये का हर्जाना देना पड़ेगा. सरकार कानून संशोधन पर विचार कर रही है ताकि आधार के लिए दंड प्रावधान को भी बढ़ाया जाए.

सरकार ने बड़े लेन-देन के लिए पैन कार्ड के स्थान पर आधार नंबर देने का विकल्प दिया है, लेकिन अगर ये नंबर ग़लत दिया तो हर्जाना देना पड़ सकता है. इस प्रावधान के एक सितंबर 2019 से लागू होने की संभावना जताई जा रही है.

हिरासत में मौ

इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. घटना राजस्थान राज्य के चुरू ज़िले की है. 35 वर्षीय महिला के परिवार का आरोप है कि कुछ पुलिसवालों ने उसके साथ गैंगरेप किया.

उनका आरोप है कि पुलिसवालों ने महिला को चोरी के एक मामले में ग़ैर-कानूनी तरीके से आठ दिनों के लिए नज़रबंद करके रखा था.

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस महिला के देवर को छह जुलाई के दिन हिरासत में लिया गया था और फिर उसी रात उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई. जिसके लिए न्यायिक जांच के आदेश दे दिये गए हैं.

शी जिनपिंग और मोदी की मुलाक़ात

द हिंदू की ख़बर के मुताबित चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को वाराणसी में मुलाक़ात करेंगे.

यह एक अनौपचारिक मुलाक़ात होगी. उम्मीद की जा रही है कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध और बेहतर होंगे.

बाहुबली के सहारे चांद का सफ़र

भारत आज अपनी महत्वाकांक्षी योजना चंद्रयान-2 को साकार करेगा.

श्रीहरिकोटा से बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 रात 2:51 बजे चंद्रयान-2 को लेकर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की ओर उड़ेगा.

यह पहली बार होगा, जब भारत का कोई स्पेस मिशन चंद्रमा पर उतरेगा. 2008 में गया चंद्रयान-1 चांद पर उतरा नहीं था, लेकिन चांद पर पानी खोज निकाला था. अब मिशन-2 चांद के इस अंधेरे हिस्से में पानी के साथ खनिज भी खोजेगा.