Home जानिए ये है ‘आमों की मलिका’, इसके सिर्फ एक फल की कीमत जान...

ये है ‘आमों की मलिका’, इसके सिर्फ एक फल की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

87
0

आम की एक खास किस्म के केवल एक फल की कीमत इस बार 1200 रुपए तक जा पहुंची है।

 आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताएंगेजिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल,’आमों की मलिका’ के रूप में प्रसिद्ध किस्म ‘नूरजहां’ के फलों का औसत वजन इस बार मौसम की मेहरबानी से बढ़कर 2.75 किलोग्राम पर पहुंच गया है।

यही कारण है कि आम की इस दुर्लभ किस्म के मुरीद इसके सिर्फ एक फल हेतु 1,200 रुपए तक चुका रहे हैं। बता दें कि आम प्रजाति नूरजहां के गिने-चुने पेड़ मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा इलाके में ही पाए जाते हैं। यहक्षेत्र गुजरात से सटा है।

इंदौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर कट्ठीवाड़ा में इस प्रजाति की खेती के विशेषज्ञ इशाक मंसूरी ने कहा कि इस बार अनुकूल मौसमी हालात के चलते नूरजहां के वृक्षों पर काफी बौर आम के फूल आए एवं फसल भी अच्छी हुई।

मंसूरी के मुताबिक, आजकल नूरजहां का सिर्फ एक फल 700 से 800 रुपए में बिक रहा है। साथ ही फल हेतु 1,200 रुपए तक भी चुकाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी गुजरात के अहमदाबाद, वापी, नवसारी एवं बड़ौदा के कुछ शौकीनों ने नूरजहां के फलों की कम संख्या की वजह से इनकी अग्रिम बुकिंग तब ही करा ली, जब ये फल छोटे थे तथा डाल पर लटककर पक रहे थे।

जानकारों की माने तो, बीते एक दशक के वक्त मॉनसूनी वर्षा में देरी, अल्पवर्षा, अतिवर्षा तथा आबो-हवा के अन्य उतार-चढ़ावों की वजह से नूरजहां के फलों का वजन पूर्व के मुकाबले घट गया है। इसके संग ही जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की वजह से इस दुर्लभ किस्म के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है।