करीब 49 वर्षों के अंतराल के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजम्मा को गले लगाया। राजम्मा कोई और नहीं, बल्कि राहुल गांधी की डिलिवरी नर्स हैं, जिनके हाथों 1970 में दिल्ली के एक अस्पताल में राहुल गांधी इस दुनिया में आए थे।
राजम्मा ने राहुल को बताया कि, राजीव गांधी या सोनिया गांधी ने नहीं, बल्कि उन्होंने राहुल को जन्म के बाद सबसे पहले गले लगाया था। यह सुनने के बाद राहुल ने दोबारा राजम्मा को गले से लगा लिया।
रविवार को वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां रात्रि विश्राम के लिए रुके थे, राजम्मा उनसे मिलने वहीं पहुंच गई। इस खास पल को विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कैमरे में कैद कर लिया और तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।
राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में रोड शो के दौरान चेन्निथला उनके साथ मौजूद रहे। रविवार को राहुल का तीसरा रोड शो था।
फेसबुक पोस्ट के अनुसार, दिल्ली के जिस हॉली क्रॉस अस्पताल में राहुल का जन्म हुआ था, राजम्मा वहां नर्स के तौर पर कार्यरत थीं।
सेवानिवृत्ति के बाद राजम्मा राहुल के संसदीय क्षेत्र में ही बस गईं। उन्होंने कई कांग्रेसी नेताओं से मिलकर राहुल से मिलने की ईच्छा व्यक्त की थी। उनकी यह ईच्छा रविवार को पूरी हो गई।