Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने बैहार में निर्माणाधीन गौठान...

छत्तीसगढ़ : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने बैहार में निर्माणाधीन गौठान का निरीक्षण किया

99
0

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सोमवार शाम को आरंग प्रवास के दौरान आरंग विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बैहार में निर्माणाधीन गौठान का निरीक्षण किया। गौठन में बिजली कनेक्शन के साथ ही सोलर उर्जा की स्थापना से नियमित बिजली की व्यवस्था बनी रहेगी। मंत्री डॉ. डहरिया ने इस व्यवस्था के लिए खुशी जाहिर की। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ग्राम पंचायतों की आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी को संरक्षित और संवर्धित करने की अवधारणा से प्रद्रेश के सभी गांवों में गौठन निर्माण का लक्ष्य रखा है। गौठान योजना से न केवल पशुओं का संरक्षण होगा बल्कि पशुआंे के गोबर से निर्मित जैविक खाद से आनाज उत्पादन में वृद्धि होगी। इससे स्वास्थ्य के दृष्टि से भी लोग ज्यादा स्वस्थ्य और तंदरूस्त होंगे।

    डॉ. डहरिया ने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए गौठान में गुणवत्तापूर्ण शेड निर्माण और पशुओं के पीने योग्य पानी और चारा की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान के आसपास सरकारी जमीन को खेती के रूप में परिवर्तित कर सब्जी-भाजी लगाने एवं वृक्षारोपण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत के आर्थिक विकास के लिए खेती का सद्पयोग किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत के विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों को गौठान योजना से जोड़ने के भी निर्देश दिए। डॉ. डहरिया ने गोबर खाद से निर्मित होने वाले वर्मीकम्पोस्ट शेड, सोलर उर्जा, नलकूप खनन, बिजली व्यवस्था आदि कि जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर, जनपद पंचायत आरंग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किरण कौशिक सहित पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।