Home अन्य इस मंदिर में पति-पत्नी नहीं जा सकते एक साथ, गए तो भुगतनी...

इस मंदिर में पति-पत्नी नहीं जा सकते एक साथ, गए तो भुगतनी पड़ेगी भारी सजा, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश

102
0

अकसर पति पत्नी मंदिर में एक दूसरे का साथ मांगने के लिए जाते है ताकि वो जीवन भर एक दूसरे के साथ रह सके मगर आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर यदि पति पत्नी एक साथ जाते हैं तो उनको इसके लिए कड़ी सजा भुगतनी पड़ती है । इस परंपरा के बारे में बताया जाता है ऐसा भगवान शिव से जुड़ी एक मान्यता के कारण होता है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह मंदिर शिमला के रामपुर में स्थित है. इस मंदिर में पति और पत्नी एक साथ मां दुर्गा के दर्शन और पूजा-अर्चना नहीं कर सतते हैं । इस मंदिर का नाम श्राई कोटि मंदिर है. ये मंदिर मां दुर्गा का है. इसे हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है ।

पौराणिक मान्यता के अनुसार बताया जा रहा है कि, यहां भगवान शिव ने अपने दोनों पुत्र कार्तिकेय और गणेश को परिक्रमा करने को कहा. पिता का आदेश पाने के बाद कार्तिकेय ने पूरे ब्रह्नांड की परिक्रमा की, मगर गणेश जी ने माता पार्वती और शिव के चक्कर लगाए और उनकी चरणों में जाकर कहा कि माता-पिता के चरणों में ही पूरा ब्रह्मांड है जिसके कारण उनकी शादी कार्तिकेय से पहल हो गई । ये सब देखकर उनको गुस्सा आ गया और कभी भी शादी नहीं करने का निर्णय लिया ।

कार्तिकेय के इस संकल्प से मां पार्वती नाराज हो गई और उन्होंने कहा कि, आज के बाद में जो पति-पत्नी यहा एक साथ उनके दर्शन करेंगा, वे जल्द ही एक दूसरे से अलग हो जाएंगे और तभी से यहां पर कोई भी पति पत्नी एक साथ दर्शन नहीं करते ।