Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : फानी तूफान का असर: ओडिशा और आंध्रप्रदेश जाने वाली 8...

छत्तीसगढ़ : फानी तूफान का असर: ओडिशा और आंध्रप्रदेश जाने वाली 8 ट्रेन रद्द, रायपुर में भी अलर्ट

35
0

ओडिशा और आंंध्रप्रदेश से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर फानी चक्रवात का असर पड़ता नजर आ रहा है. एहतियात के तौर पर रेलवे प्रशसान ने ओडिशा और आंध्रप्रदेश जाने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदल द‍िया गया हैै. ट्रेनों को अलग-अलग तारीखोंं को आपदा प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से रद्द कर दिया गया है. कुछ गाड़ियों का रूट भी डाइवर्ट कर दिया गया है. वहीं गाड़ियों के अचानक रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

1- 03 मई को पुरी  से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद  एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

2- 03 मई  को पुरी से हरिद्रार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी-हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

4- 03 मई,को पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली 18425  पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी

5- 07 मई को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

6- 04  मई को पुरी से  गाधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी..

7- 03 मई को दुर्ग से पुरी के लिए छूटने वाली 18426  दुर्ग- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

8-  दिनांक 03  मई, 2019 को 07149 सिकंदराबाद–कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से काजीपेट-बल्लारशाह–नागपुर–झारसुगुड़ा होकर  चलेगी

गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के भुवनेश्वर का मौसम बिगड़ सकता है. ऐसी स्थिति में राजधानी रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट 24 घंटों काम करेगा. भुवनेश्वर की कई फ्लाइट्स की लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट में होगी. चक्रवाती तूफान फानी को ध्यान में रखते हुए ऐसे विमान जो भुवनेश्वर में मौसम के कारण नहीं लैंड करने की स्थिति में होंगे उनकी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में लैंडिंग करवाई जाएगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण केंद्रीय मुख्यालय ने ये निर्दश जारी किया है. एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने ये जानकारी दी है.