
यह है इसके फायदे
जानकारी के अनुसार अगर प्रतिदिन लहसुन की 2-4 कलियां खाएं तो इससे ह्रदय संबंधी रोगों से बचा जा सकता है . यह कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है . जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है उन्हें भुना हुआ लहसुन जरूर खाना चाहिए . वही भुना हुआ लहसुन दिल के लिए बहुत ही कार्य की वस्तु है . भुन हुए लहसुन में ऐसे तत्व होते हैं जो बॉडी में गुड कॉलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाते हैं जिनसे बैड कोलेस्ट्रॉल को समाप्त करने में सरलता होती है .
हड्डियां भी होती है मजबूत
इसी के साथ सर्दी-जुकाम में भुना हुआ रामबाण का कार्य करता है . यह बॉडी की इम्यूनिटी क्षमता को बढ़ाता है . इसके अतिरिक्त यह एंटी एजिंग का कार्य भी करता है . भुना लहसुन खाने से हड्डियां मजबूत होती है . इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि रात को सोने से पहले भुना हुआ लहसुन खाने से यूरिन के माध्यम से आपके बॉडी में मौजूद विषाक्त तत्व बाहर निकल जाएंगे . वजन कम करने भी यह बहुत ज्यादा मददगार है . इसका सेवन करने से बॉडी का फैट तेजी से बर्न होता है जिससे कि वजन कम होने लगता है .