कांकेर लोकसभा में शाम 5 बजे तक 72.37 फीसदी मतदान हुआ तो राजनांदगांव में 71.76 फीसदी और महासमुंद मे 68.23 फीसदी मतदान हुआ। कबीरधाम जिले में 105वर्ष की बुजुर्ग महिला मतदाता रामकुवंर ने मतदान कर मिसाल पेश की तो राजनांदगांव में 90 वर्षीय सोनकुमारी निषाद व्हीलचेयर में आकर मतदान किया।

कांकेर में शादी के मंडप से आकर शांतनु यादव वोट देने पहुंचा। कांकेर के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र आमापानी में विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणो ने मतदान बहिष्कार की घोषणा की थी, वहां इस बार मतदान हुआ। महासमुंद मे किन्नर गहना सोनी ने अपने साथियों इमरान, राजा पाण्डे के साथ वोट किया।