Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : आयकर विभाग ने जब्त किए तीन करोड़ 69 लाख रुपये

छत्तीसगढ़ : आयकर विभाग ने जब्त किए तीन करोड़ 69 लाख रुपये

76
0

प्रदेश में प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए बस्तर में मतदान होने जा रहा है। इस बीच निगरानी दलों की सघन जांच पूरे प्रदेश में जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर निगरानी दल जांच अभियान चला रहे हैं। प्रदेश में अवैध धनराशि और वस्तुओं की बरामदगी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आठ अप्रैल तक जब्तशुदा वस्तुओं में 4 करोड़ 45 लाख 26 हजार 605 रुपये नकद भी शामिल है। इस दौरान 5 हजार 142 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इसकी कीमत नौ लाख 20 हजार 833 रुपये है। सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटॉप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं। इनकी कीमत 55 लाख 38 हजार 295 रुपये है। साथ ही 16 लाख पचास हजार रुपए के आभूषण और रत्न भी शामिल हैं। यह आंकड़ा बढ़कर सवा पांच करोड़ रुपये के पार चला गया है। वस्तु बरामद की गई, इसमें चार करोड़ 45 लाख 26 हजार 605 रुपये से अधिक नकद राशि है। इसमें से आयकर विभाग ने तीन करोड़ 69 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए हैं।