Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सरकार के दबाव में एकतरफा कार्रवाई का आरोप

छत्तीसगढ़ : सरकार के दबाव में एकतरफा कार्रवाई का आरोप

42
0


रायपुर।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निगरानी दल द्वारा भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सामग्री जब्त किये जाने को लेकर भाजपा के प्रचार विभाग के प्रमुख एवं छगन लाल मूंदड़ा ने स्थानीय प्रशासन पर सरकार के दबाव में एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग से रायपुर कलेक्टर हो हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चुनाव सामग्री की विशेष निगरानी रखी जा रही है। दबाव के चलते भाजपा की ही चुनाव सामग्री जब्त की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव विधिक संयोजक नरेश गुप्ता ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए ऐसी भेदभाव पूर्ण एकतरफा कार्रवाई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा की ही चुनाव सामग्री जब्त करने एवं संपूर्ण वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के बावजूद अनावश्यक रूप से भाजपा की चुनाव सामग्री वाली गाड़ी को 20 घंटे रोक कर रखना नियम विरुद्ध है। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित दमनात्मक कार्रवाई बताते हुए चुनाव आयोग से संबंधित कलेक्टर को हटाने की मांग की है।