Home समाचार HDFC ने क्रेडिट कार्ड पर बढ़ाया चार्ज, 1 अप्रैल से होगा लागू

HDFC ने क्रेडिट कार्ड पर बढ़ाया चार्ज, 1 अप्रैल से होगा लागू

41
0

एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए एक चौंकाने वाली खबर है. एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड का लेट भुगतान करने पर लेट पेमेंट चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है. ये नया नियम 1 अप्रैल से लागू होगा. 1 अप्रैल 2019 से क्रेडिट कार्ड का लेट भुगतान करना महंगा पड़ेगा. ये जानकारी एचडीएफसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है.

नए नियम के मुताबिक इंफीनिया कार्ड के अलावा बाकी सभी क्रेडिट कार्डों पर लेट पेमेंट चार्ज बढ़ाया गया जाएगा.

क्या होता है लेट पेंमेंट चार्ज?

लेट पेमेंट चार्ज का मतलब होता है कि क्रेडिट कार्ड बिल पर लगने वाला वो फाइन जो भुगतान की तय तारीख के बाद भुगतान पर अलग से लगाया जाता है. बता दें कि एचडीएफसी के नए नियम के मुताबिक ये लेट पेमेंट चार्ज इंफीनिया क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगाया जा रहा है.

कितना बढ़ा है लेट पेमेंट चार्ज?

एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 500 रुपये से ज्यादा की रकम पर भुगतान की तारीख के बाद भुगतान करने पर से 1 अप्रैल से ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा. अलग से रकम अभी के चार्ज के मुकाबले 200 रुपये तक ज्यादा देनी होगी. नए चार्ज में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 25,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर लागू होगा. अभी इस रकम पर 750 रुपये लेट पेमेंट चार्ज किया जा रहा है. जो 1 अप्रैल से 200 रुपये बढ़कर 950 रुपये हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here