राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि आवश्यकता पड़ने पर देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए बल प्रयोग किया जा सकता है। तमिलनाडु के सुलुर स्थित वायु सेना के हकीमपेट स्टेशन और पांच ‘बेस रिपेयर डीपों’ को ’ सोमवार को राष्ट्रपति ध्वज (प्रेसिडेंशियल कलर्स) प्रदान करने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने यह बात कही। उन्होंने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व बल के 40 जवान शहीद हुए थे और उसके बाद 26 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत पूर्ण रूप से शांति के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन आवश्यकता पड़ने पर संप्रभुता की रक्षा के लिए देश बल प्रयोग कर सकता है।