प्रदेश पूरे में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने शनिवार से दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन शनिवार से प्रारंभ किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार इस अभियान के तहत 2 मार्च शनिवार और 3 मार्च रविवार को शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर प्रदेशभर के सभी मतदान केंद्रों में लगाया गया है। नाम जुड़वाने के अलावा इस शिविर के दौरान अगर किसी के वोटर आईडी में किसी प्रकार के संशोधन अथवा सूची से नाम विलोपन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। देश के ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उनका नाम इस शिविर के दौरान मतदाता केंद्र में जुड़ सकता है।