रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना जारी है. 11 राउंड की मतगणना में भाजपा सुनील सोनी को 24,000 वोटों की बढ़त मिली है. खास बात यह है कि उन्हें मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र से काफी बढ़त मिली है. भाजपा में इसे लेकर काफी उत्साह है. वहीं जीत की ओर बढ़ती भाजपा ने एक बार फिर अपने प्रत्याशी सुनील सोनी के चुम्मे वाले वीडियो की बात छेड़ दी है।
भाजपाई नेताओं ने कहा कि एक चुम्मे ने वो कमाल कर दिया, जो कभी नहीं हुआ था. एक चुम्मे ने पूरे मुस्लिम वोटर खींच लिए हैं. जहां कांग्रेस को वोट पाने की उम्मीद थी, वहां उनको नहीं मिली. महापौर एजाज ढेबर और अन्य पार्षदों के वार्ड से BJP लीड में हैं।
जानिए क्या है एक चुम्मे की कहानी-
दरअसल, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे मौलवी को गले लगाते और फिर गाल पर चुंबन देते नजर आए. इस वीडियो को सोशल मीडया में शेयर करते हुए कांग्रेस ने चुटकी ली थी. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि ”कांग्रेस ने बीजेपी को चुम्मा लेने पर मजबूर कर दिया, पता नहीं चुनाव के दौरान बीजेपी और क्या-क्या करेगी. दक्षिण की जनता सब समझ चुकी है।
वहीं बाद में इस वीडियो को लेकर काफी सियासत गरमाई और भाजपाई नेता वीडियो को बनाने और वायरल करने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग लेकर थाने भी पहुंचे. वहीं अब उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों से बढ़त मिली है. इसे लेकर भाजपा नेता सुभाष तिवारी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
मुस्लिम वोटर्स ने वीडियो में प्रेम का सकारात्मक संदेश देखा : सुभाष तिवारी
BJP नेता सुभाष तिवारी ने कहा जो वीडियो वायरल हुआ था, उसे कांग्रेस ने गलत तरीके से परोसा था. लेकिन समाज के लोगों ने उसमें एक प्रेम का सकारात्मक संदेश देखा और मुस्लिम समाज ने बढ़चढ़ के BJP को वोट किया है।
दोस्ती जात पात को देखकर नहीं होती : सुभाष तिवारी
सुभाष तिवारी ने आगे कहा कि दोस्ती जात पात को देखकर नहीं होती है, कांग्रेस हमेशा गलत ट्रैक पर खेलती है. इसका फायदा BJP को मिला, जब एक चुम्मा ने वो कमाल किया जो आज तक नहीं हुआ था. बैजनाथ पारा जैसे क्षेत्र से भारी लीड मिली है. मुस्लिम भाइयों का वोट BJP को मिला है।