झारखंड। झारखंड में सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पर्वतराज पर श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्षस्थल और समस्त जैन मंदिरों में समर्पित किया जायेगा निर्वाण लाडू
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान के 2801वा निर्वाण महोत्सव समस्त जैन समाज द्वारा पूर्ण श्रद्धा भक्ति व प्रभावना के साथ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी जैन मंदिरों में पूज्य जैन संतों के पावन सानिध्य में विशेष पूजन, विधान, प्रवचन और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मधुबन, जिला गिरिडीह (झारखंड) में स्थित पारसनाथ पर्वतराज पर 11 अगस्त को निर्वाण लाडू समर्पित करने के लिए देश भर से हजारों जैन श्रद्धालुओं का आना आरंभ हो गया हैं।
विश्व जैन संगठन द्वारा केंद्रीय वन मंत्रालय और झारखंड सरकार से पारसनाथ पर्वतराज की पवित्रता, स्वच्छता और संरक्षण हेतु पर्वतराज पर अवैध अतिक्रमण हटाने, वाहन संचालन बंद करने और अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था व चिकित्सा सुविधा के साथ तलहटी से यात्रा आरंभ स्थल पर यात्री पंजीकरण, सीसीटीवी कैमरे व सामान स्कैनर सहित पुलिस चेक पोस्ट बनाने की लगातार मांग की जा रही है।