महंगाई (Inflation) लगातार बढ़ रही है और इस बीच लोगों के सामने जो सबसे बड़ी परेशानी है, वो ये है कि खर्च बढ़ने के बीच आखिर बचत (Saving) कैसे की जाए. हर कोई चाहता है कि भविष्य में उसे पैसों की तंगी से न जूझना पड़े.
आज हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति (Crorepati) बनाने वाला साबित हो सकता है. हालांकि, इसके लिए एक स्ट्रेटजी के तहत बचत करनी होगी और 50:30:20 रूल अपनाना होगा. चौंकिए मत, ये रूल दरअसल, आपकी कमाई को तीन हिस्सों में बांटने से संबंधित है.
आमदनी को 3 हिस्सों में बाटें
महंगाई के इस दौर में भी 50:30:20 फॉर्मूले (Saving Formula) को अपनाकर घर गृहस्थी चलाते हुए बचत को जारी रख सकते हैं. आपको करना ये होगा कि अगर आपके पास 100 रुपये हैं तो हर महीने आपको इसमें से 50 रुपये, 30 रुपये और 20 रुपये के हिसाब से हिस्सा अलग करना होगा. अब इसे एक 40,000 रुपये महीने कमाने वाले पेशेवर अप्लाई करते हैं. ऐसे में 20000+12000+8000 रुपये के तीन हिस्से करना होगा. सिर्फ कमाई के तीन हिस्से ही करना करोड़पति बनने की सीढ़ी नहीं है. अपने खर्च को इन हिस्सों के तहत बांटने के बाद आपको एक हिस्सा इन्वेस्ट करना होगा. आइए जानते हैं कैसे?
सबसे बड़े हिस्से का रोल
बात आती है कि जो खर्चे सबसे जरूरी हैं उन्हें कैसे मैनेज किया जाए. तो बता दें अपनी आमदनी के तीन हिस्सों में से सबसे बड़ा और पहला हिस्सा यानी 20,000 रुपये से खाना, पीना, रहना और शिक्षा की जरूरतों को पूरा करें. रहने से मतलब ये है कि आप किराये पर रहते हैं तो फिर महीने का किराया और होम लोन है तो उसकी EMI.आप इस हिस्से को दूसरे सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर ये जरूरी खर्च उस अकाउंट के जरिए करें. हालांकि, आपको अपने खर्च की लिस्ट अपडेट करते रहनी होगी और हर चीज पर होने वाले खर्च को निर्धारित करें.
दूसरा हिस्सा यहां खर्च करें
अब जो 30% वाला हिस्सा यानी 12,000 रुपये है. उससे जिन जरूरतों को पूरा करना है, उनमें बाहर घूमना, मूवी देखना, बाहर खाना, गैजेट्स, कपड़े, कार, बाइक और इलाज के खर्चे शामिल कर सकते हैं. अपनी लाइफस्टाइल से जुड़े खर्चे भी आप इस मद से कर सकते हैं. लेकिन इस हिस्से में जो खर्च शामिल हैं, उन्हें बड़े हिसाब से एडजस्ट करना होगा, कि खर्चे पूरे करने के लिए आपको और अधिक पैसों की जरूरत न हो और जो हिस्सा अलग किया है उससे खर्चे पूरे किए जा सकें.
आखिरी हिस्सा इन्वेस्टमेंट के लिए रखें
आखिरी या सबसे छोटे हिस्से का ही रोल आपको करोड़पति बनाने में सबसे अहम है. 20% का जो हिस्सा है, उसके हिसाब से आप 40,000 रुपये में से 8,000 रुपये बचाएंगे. इस रकम को हर महीने बचाते हुए आप निवेश (Invest) करें. अब बात आती है कि कहां इन्वेस्ट करें? तो वर्तमान समय में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने SIP और बॉन्ड (Bond) में ये बची हुई रकम लगाना सबसे फायदेमंद रहेगा. इस फॉर्मूले के मुताबिक 40 हजार रुपये कमाने वाले सालाना कम से कम 1 लाख रुपये बचा सकते हैं, और जब आप इस बचत को सही जगह पर निवेश करेंगे, तो साल-दर-साल वो बढ़ता जाएगा, और उसपर मिलने वाला ब्याज पर चक्रवृद्धि ब्याज जुड़कर मोटा फंड बन जाएगा.
इस बचत को प्रति दिन के हिसाब से डिवाइड करें तो हर दिन करीब 266 रुपये बनती है. इस रकम को आप महज 20 साल तक SIP में इन्वेस्ट करते हैं और मान लीजिए आपको 18 फीसदी रिटर्न मिलता है. तो फिर इस अवधि में आपका कुल जमा 19,20,000 रुपये होगा और इस पर आपको कुल रिटर्न 1,68,27,897 रुपये मिलेगा. इस हिसाब से कुल वैल्यू की बात करें तो ये 1,87,47,897 रुपये होती है.
रिटायरमेंट के बाद पैसों की नो-टेंशन
अगर आप इन सालों में अपनी इनकम बढ़ने के साथ इन्वेस्टमेंट बढ़ाते जाएंगे तो फिर ये कम और भी ज्यादा हो जाएगी. इस फॉर्मूले को अपनाकर आप रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) के रूप इतनी रकम इकठ्ठा कर लेंगे कि जीवन रईसी से कटेगा. लेकिन ये सपना तभी सच होगा जब आप ईमानदारी और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ 50:30:20 फॉर्मूले पर अमल करेंगे और बचत वाला हिस्सा बिना किसी रुकावट के अलग निकालते रहेंगे.